हमारे बारे में

खंडेलवाल समाज

खंडेलवाल युवा कल्याण संगठन एक रजिस्टर्ड संस्था है. जिसका पंजियन दिनाँक 14 जनवरी 2011 को हुआ था। इस समयकाल में 5 आदरणीयों ने अध्यक्षता संभाला है। राजनांदगाँव में निवासरत खंडेलवाल समाज के सारे युवा KYKS में जुड़ कर हर पल भविष्य गढ़ने में निरंतर प्रयासरत हैं।

समाज कुलभूषण श्री संत शिरोमणि सुन्दरदास जी महाराज जी के चरण कमलो में सादर वंदन। जिनके प्रताप से ही हम यह वेबसाइट निर्मित कर पाए। खण्डेलवाल समाज का यह वेबसाइट समाज को आधुनिकता प्रदान करते हुए वैवाहिक संबंधों को शीघ्र करा पाने हेतु हमारा एक प्रयास है जिससे वैवाहिक संबंध शीघ्र हो पाएंगे | इस कार्य में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हर महानुभावों का आभार और हम आशा करते हैं यह परिचय सम्मलेन इस कड़ी में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम होगा |

महर्षि ऋचिक के पौत्र और जगदग्नि के पुत्र परशुराम ने अपने पिता की आज्ञा से अपनी माता और भाइयों का सिर काट डाला था जिसके प्रायश्चित स्‍वरूप उन्‍होंने पैदल ही पृथ्‍वी का पर्यटन किया। समस्‍त पृथ्‍वी का परिभ्रमण करने के बाद वे अपने पितामह ऋचिक के आश्रम में गये। कुशल प्रश्‍न के बाद परशुराम ने अपनी इक्‍कीस बार की क्षत्रिय विजय की कहानी अपने पितामह को कह सुनाई जिसे सुनकर महर्षि ऋचिक अत्‍याधिक दुखी हुए। उन्‍होंने अपने पौत्र परशुराम को समझाया कि तुमने यह काम ठीक नहीं किया क्‍योंकि ब्राह्मण का कर्तव्‍य क्षमा करना होता है। क्षमा से ही ब्राह्मण की शोभा होती है। इक्‍कीस बार क्षत्रियों का वध करने से तुम्‍हारे जिस ब्राह्मणत्‍व का ह्रास हुए है उसकी पुन: प्राप्ति के लिए तुम्‍हें विष्‍णुयज्ञ करना चाहिए।

अपने पितामह की आज्ञा मानकर परशुराम ने अर्बकदांचल (अरावली पर्वत) की सुरम्‍य घाटियों में स्थित लोहार्गल तीर्थ में विष्‍णुयज्ञ का आयोजन किया। परशुराम के उस यज्ञ में कश्‍यप ने आचार्य और वशिष्‍ठ ने अध्‍वर्यु का कार्य सम्‍पादित किया। लोहार्गलतीर्थ के सन्निकटवर्ती मालवदा (मालावनत अथवा मालखेत) पर्वत शिखर पर आश्रम बनाकर रहने वाले भारद्वाज मानसोत्‍पन्‍न मधुच्‍छन्‍दादि ऋषिगण ऋत्विक थे।

यज्ञ समाप्ति के बाद परशुराम ने सभी सभ्‍यों को यथायोग आदर सत्‍कार पूर्वक यज्ञ की दक्षिणा दी। यज्ञ के ऋत्विक मधुच्‍छन्‍दादि ऋषियों ने यज्ञ की दक्षिणा लेने से अस्‍वीकार कर दिया जिससे यजमान परशुराम का चित्त खिन्‍न हो गया। परशुराम ने आचार्य कश्‍यप से कहा- ‘निमंत्रित मधुच्‍छन्‍दादि ऋषिगण यज्ञ की दक्षिणा नहीं लेना चाहते। उनके दक्षिणा नहीं लेने से मैं अपने यज्ञ को अपूर्ण मानता हूं, अत: आप उन्‍हें समझाएं कि वे दक्षिणा लेकर मेरे यज्ञ को सम्‍पूर्ण करें।‘

आचार्य क‍श्‍यप ने मधुच्‍छन्‍दादि ऋषियों को अपने पास बुलाकर कहा कि – आप लोगों को यज्ञ की दक्षिणा ले लेनी चाहिए क्‍योंकि दक्षिणा के बिना यज्ञ अपूर्ण समझा जाता है। कश्‍यप ऋषि की इस युक्तिसंगत बात को मधुच्‍छन्‍दादि ऋषियों ने मान लिया। कयश्‍प महर्षि ने परशुराम को सूचित किया कि कि – ‘मधुच्‍छन्‍दादि ऋषि यज्ञ की दक्षिणा लेने को तैयार हैं।‘ उस समय परशुराम के पास एक सोने की वेदी को छोड़कर कुछ नहीं बचा था। वे अपना सर्वस्‍व दान कर चुके थे। उन्‍होंने उसी वेदी के सात खंड (टुकड़े) किये। फिर सातों के साथ खंड कर प्रत्‍येक ऋषि को एक एक खंड दिया।

इस प्रकार सुवर्ण – वेदी के 49 खंड 49 ऋषियों को मिल गए। किन्‍तु मानसोपत्र मधुच्‍छन्‍दादि ऋषि संख्‍या में पचास थे। इसलिए एक ऋषि को देने के लिए कुछ न बचा तो सभी चिंतित हुए। उसी समय आकाशवाणी द्वारा उनको आदेश मिला कि – तुम लोग चिंता मत करो। यह ऋषि इन उनचास का पूज्‍य होगा इन उनचास कुलों में इनका कुल श्रेष्‍ठ होगा।

इस प्रकार यज्ञ की दक्षिणा में सोने की वेदी के खंड ग्रहण करने से मानसोत्‍पन्‍न मधुच्‍छन्‍दादि ऋषियों का नाम ‘खंडल अथवा खाण्‍डल’ पड़ गया। ये ही मधुच्‍छन्‍दादि ऋषि खांडल विप्र या खंडेलवाल जाति के प्रवर्तक हुए। इन्‍हीं की संतान भविष्‍य में खांड विप्र या खंडेलवाल ब्रह्मण जाति के नाम से प्रसिद्ध हुई। स्‍कंद पुराण के रेवा खंड भाग के अनुसार खांडल विप्र जाति पचास गोत्रों में आबंटित है।

आप का सहयोग सदैव अद्वितीय रहा है. आशीर्वाद अर्चन हेतु आप सादर आमंत्रित हैं|

अध्‍यक्षीय कार्यकाल

1. श्री संजय कुलवाल

वर्ष - 1984-1998 तक

2. श्री शंकर तांबी

वर्ष - 2005-2011 तक

3. श्री विजय फरसोइया

वर्ष - 2011-2014 तक

4. श्री प्रतीक दुसाद

वर्ष - 2014-2017 तक

5. श्री शरद फरसोइया

वर्ष -2017 से

सचिव कार्यकाल

1. श्री अजय तंबोलिया

वर्ष - 1984 से 1988 तक

2. श्री आलोक धामानी

वर्ष - 2005 से 2011 तक

3. श्री पंकज रावत

वर्ष - 2011 से 2014 तक

4. श्री सौरभ तांबी

वर्ष - 2014 से 2017 तक

5. श्री प्रियंक धोकरिया

वर्ष - 2017 से

समिति सदस्यगण

committee